खाजूवाला, राजस्थान राजस्व सेवा परिषद द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें राजस्व सेवा परिषद के मांगपत्र पर कार्यवाही नही होने के विरोध स्वरूप प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के तहत लगाये जाने वाले प्री कैम्प व अभियान से संबंधित बैठकों एवं वीडियो कोंम्फ्रेसिंग आदि में अनुपस्थित रहकर सविनय अवज्ञा आंदोलन करेंगे। राजस्व सेवा परिषद द्वारा प्रदेश स्तर पर सात सूत्री मांगों के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होने से विरोध स्वरूप प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के तहत लगाये जाने वाले प्री कैम्प व अभियान से संबंधित बैठकों एवं वीडियो कोंम्फ्रेसिंग आदि में अनुपस्थित रहकर सविनय अवज्ञा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है इस संबंध में प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग को बुधवार को अवगत करवाया गया है। वहीं इस दौरान समस्त सदस्य अपना नियमित विभागीय कार्य करते रहेंगे। इस दौरान तहसीलदार गिरधारी सिंह, कानूनगो दुर्गनाथ सिद्ध, पटवार उपशाखा खाजूवाला अध्यक्ष मनफूल सिंह, पटवारी गुरदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
