कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती-कमान्डेंट यादव

विजेता टीम को सनराईज सोलर की ओर से भेंट की गई जिनोवा कि आटा चक्की

खाजूवाला, शहीद भगत सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को चक 1 पावली में हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बीएसएफ 114 वी वाहिनी कमांडेंड हेमंत यादव, डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, सरपंच भागीरथ बाजीगर सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आयोजन कर्ता सुरेन्द्र कूकना ने बताया कि शहीद भगत सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ प्रतियोगिता में 30 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन डे नाइट हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है। नशे की प्रवृत्ति को छोड़कर युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत 3 पावली के वासियों के द्वारा शहीद भगत सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पहुंचे बीएसएफ 114 वी वाहिनी के कमांडेंट हेमंत यादव ने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर खेलो व मातृभूमि की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल की तैयारी करनी चाहिए। खेल में एक टीम जीतेगी तो दूसरी टीम हारती है। लेकिन खिलाड़ियों को हार के बाद और कड़ी मेहनत करके फिर से कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती। कार्यक्रम में विजेता टीम नुकेरा को 21 हजार रुपये नगद व सनराईज सोलर खाजूवाला की ओर से जिनोवा की आटा चक्की भेंट की गई तथा उपविजेता टीम पानीपत को 11 हजार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पहुंचे हुए जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों तथा प्रतियोगिता में सहयोग देने वालो को सम्मानित किया गया।