राजस्थान के क्रिकेटर की धुआंधार नाबाद शतकीय पारी, 26 गेंद पर बना डाले 107 रन

राजस्थान के क्रिकेटर की धुआंधार नाबाद शतकीय पारी, 26 गेंद पर बना डाले 107 रन

जोधपुर। 68वीं जिला स्तरीय अंडर 14 स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वंश गहलोत ने धुआंधार नाबाद शतकीय पारी खेली। वंश की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को 155 रन से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतिद्वंदी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 186 रन का विशाल खड़ा किया। जिसमें वंश गहलोत ने मात्र 26 गेंद पर 12 चौके व 9 छक्के सहित नाबाद 107 रन की धुआंधार पारी खेलीं। वही आयुष्मान बिश्नोई ने 4 चौके व 5 छक्के सहित नाबाद 60 रन की आतिशी पारी खेली। जवाब में प्रतिद्वंदी टीम मात्र 31 रन पर ढेर हो गई।