











Rajasthan VDO Recruitment: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए इससे परीक्षार्थियों को क्या लाभ मिलेगा
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा-2025 में बड़ा बदलाव किया है। इस बार परीक्षा का समय बदलकर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। यह बदलाव युवाओं के समय और धन दोनों की बचत करेगा।
पहले अधिकांश भर्ती परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होती थीं और परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट 8 बजे तक बंद हो जाते थे। जिन अभ्यर्थियों के सेंटर दूसरे जिलों में होते थे, उन्हें एक दिन पहले ही वहां पहुंचना पड़ता था, जिससे होटल, भोजन और यात्रा पर अतिरिक्त खर्चा आता था।
अब परीक्षा का समय आगे बढ़ाने से अभ्यर्थी पड़ोसी जिलों से भी परीक्षा के दिन ही आसानी से पहुंच सकेंगे। परीक्षा 2 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी।
सभी को मिलेगा समान पेपर, जल्द आएगा रिजल्ट:-
इस बार पूरे राजस्थान में एक ही दिन और एक ही पारी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को समान प्रश्नपत्र मिलेगा। पहले परीक्षाएं कई पारियों में होने के कारण अलग-अलग पेपर सेट बनाए जाते थे और फिर “इक्विपरसेंटाइल फॉर्मूला” के जरिए कठिनाई स्तर को संतुलित किया जाता था। अब इस प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे परिणाम जारी करने में तेजी आएगी।
850 पदों पर होगी भर्ती:-
इस परीक्षा के माध्यम से 850 ग्राम विकास अधिकारी पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा नजदीक आते ही अभ्यर्थी तैयारियों में जुट गए हैं। प्रशासन ने भी ड्यूटी चार्ट और प्रशिक्षण कार्यक्रम तय कर लिया है।
बसों में फ्री यात्रा की सुविधा:-
परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा भी दी गई है। अभ्यर्थी परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। इस बार परीक्षा के लिए 5,14,253 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

