rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक एवं पंचायत सहायक संघ तहसील इकाई खाजूवाला की बैठक रविवार को ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डालूराम ने की। जिसमें पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर विचार विमर्श किए। बैठक में नियमितीकरण को लेकर 3 फरवरी को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक एवं पंचायत सहायक संघ ने निर्णय लिया कि यदि सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार संविदाकर्मियों को स्थाई करने के वादे को अतिशीघ्र पूरा नहीं करती हैं। तो आने वाले विधानसभा बजट सत्र के दौरान जयपुर महा-आंदोलन किया जाएगा। लेकिन गत 12 वर्षों से नियमितीकरण की मांग कर रहे है। परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। जिसे अब आने वाले दिनों में किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसके पश्चात बैठक में पँचायत समिती पूगल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें शंभूराम को अध्यक्ष, हंसराज मूंड को सरंक्षक, विनोद कुमार को कोषाध्यक्ष, गिरधारी लाल को सचिव, शंकरलाल को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस दौरान बैठक में डालूराम, सुभाष बिश्नोई, रसपाल सिंह, राजेंद्र सुथार, रामस्वरूप, गाणे खान, रामूराम, पृथ्वीराज, पुरखा राम, भादर गोदारा आदि पंचायत सहायक मौजूद रहे।