rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सेवा भारती खाजूवाला जिला केंद्र पर शनिवार को सांसी बस्ती में बाल संस्कार केन्द्र पर बाबा रामदेव जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आग्नतुंग अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। जय किशन ने आग्नतुग अतिथियों का परिचय करवाया गया।
सेवा भारती बीकानेर विभाग प्रकल्प प्रमुख सोमनाथ ने बाबा रामदेव के जीवन चरित्र का वर्णन किया गया। बाबा रामदेव के पांच पिरो को पर्चा दिया। उसके बाद वह बाबा रामसा पीर भी कहलाने लगे और बाबा रामदेव ने भेरू राक्षस को भी मारा था। अन्य प्रकार के चमत्कार दिए। उनका वर्णन करते हुए बाबा रामदेव एक लोक देवता के रूप में भी पूजे जाते और कार्यक्रम के अन्त में बालकों जिला संरक्षक पूनम ने बालकों संस्कार की बाते बताई गई और जिला अध्यक्ष ओम राजपुरोहित की तरफ से सेवा बस्ती के बस्तीवासियों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर खण्ड अध्यक्ष किशन गेरा, जिला कोषाध्यक्ष धनपत राखेचा, जिला सामाजिक आयाम प्रमुख हजारी मल मुकेश जी अग्रवाल, राजूराम सांसी, उपस्थित रहे।