राजस्थान में आज सर्दी से राहत… कल से मावठ ! इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में सर्दी अब हाड़ कंपाने वाली है। पिछले कुछ दिनों से रात के साथ दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में राजस्थान के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को हाड कंपाने वाली सर्दी महसूस होगी।

आज सर्दी से राहत, कल से मावठ:-

शनिवार को शीतलहर और कोहरे से कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। अजमेर, जयपुर, सीकर, पिलानी सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली। हालांकि आज प्रदेश को शीतलहर से राहत रहेगी। जिससे तापमान में हो रही गिरावट थम सकती है, कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की भी संभावना है। जिससे शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की भी संभावना है। जिससे लोगों सर्दी से थोड़ी राहत रहेगी।

कल से कई जिलों में बारिश के आसार:-

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर सर्दी बढ़ा सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 23 दिसंबर को भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, जयपुर दौसा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश का यह दौर 2-3 दिन तक चल सकता है, इस दौरान कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है। जिससे सर्दी में इजाफा देखने को मिलेगा।

24 और 25 दिसंबर को भी बारिश:-

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 24 दिसंबर को बारां और झालावाड़ में बारिश की संभावना है। इसके अलावा 25 दिसंबर को उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, जालोर, सिरोही के साथ बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में बारिश की संभावना है। जिससे राजस्थान में सर्दी में इजाफा देखने को मिलेगा और लोगों को तेज सर्दी का अहसास होगा।