सड़क हादसे में 20 वर्षीय बाइक मैकेनिक की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

सड़क हादसे में 20 वर्षीय बाइक मैकेनिक की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार
अनूपगढ़ में नेशनल हाईवे 911 पर शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में 20 वर्षीय पवन कुमार, जो एक बाइक मैकेनिक था, की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गांव 6 पी के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। पवन कुमार, जो गांव 6 एच पतरोडा का निवासी था, अनूपगढ़ में बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। हादसा तब हुआ जब वह रात को अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से पवन को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।