बीकानेर: मिठाई की दुकान से पुलिस ने पकड़ा नशा, तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर: मिठाई की दुकान से पुलिस ने पकड़ा नशा, तीन आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। बज्जू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। यह कार्रवाई थानाधिकारी आलोक सिंह चारण के नेतृत्व में की गई। जिसमें 11 किलो 642 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड़ के सम्बन्ध में कार्रवाई करते हुए आरोपी महेन्द्र सिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी उदासर, कालूसिंह पुत्र प्रेम सिंह जाति राजपूत उम्र 18 वर्ष निवासी बलाला तथा घनश्याम पुत्र सुण्डाराम उर्फ भगवानाराम जाति विश्नोई उम्र 25 वर्ष निवासी कूदसू के कब्जे से 11 किलो 642 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों ने अवैध डोडा पोस्त बज्जू से आरडी 931 सड़क पर स्थित दुकान जय भैरुनाथ स्वीट्स एण्ड नमकीन भण्डार में बैग में छुपाकर रख रखे थे। मुकदमा में अनुसंधान राकेश स्वामी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रणजीतपुरा द्वारा किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक, हरीराम मीणा हैड कानिस्टेल, जोगेन्द्र कानिस्टेबल, भगवानाराम कानिस्टेबल, दिनेश कानिस्टेबल, सम्पतलाल चालक कानिस्टेबल शामिल रहे।