कार के परखच्चे उड़े, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
राजस्थान के श्रीमाधोपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य छह लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा बुधवार सुबह सीकर के श्रीमाधोपुर में टोल नाके से टकराने के चलते हुआ है। पुलिस ने बताया कि कार में कुल 8 लोग सवार थे। यह सभी माघ पूर्णिमा पर आगरा से खाटू श्याम जी दर्शन के लिए जा रहे थे।
हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई। दरअसल कार की रफ्तार काफी तेज थी। ऐसे में श्रीमाधोपुर के रलावता टोल टैक्स से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि टोल बंद था। ऐसे में कार चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी पलट गई।