











Road Accident: खाटूश्यामजी दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार तीन श्रद्धालुओं को गाड़ी ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर घायल
R.खबर ब्यूरो। सीकर, जिले के रींगस क्षेत्र में रविवार को खाटूश्यामजी दर्शन कर लौट रहे तीन भक्तों की बाइक को तेज रफ्तार सवारी गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में जयपुर के मुरलीपुरा निवासी राज सैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी साहिल और विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा:-
पुलिस के अनुसार तीनों युवक रविवार को खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन कर जयपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे रींगस के खाटू रोड पर पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार सवारी गाड़ी ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोगों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने राज सैन को मृत घोषित कर दिया।
वाहन चालक मौके से फरार:-
रींगस थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने हादसे में शामिल बाइक और सवारी गाड़ी जब्त कर ली है। वहीं, गाड़ी चालक टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

