Road Accident: नीलगाय से बचने में अनियंत्रित ट्रक ने कार को रौंदा, भीषण टक्कर में पति-पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, मथानिया थाना क्षेत्र में देर रात करीब ढाई बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। उम्मेद नगर के पास ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में कार सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान जितेंद्र सोनी और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। दोनों कार से जोधपुर से मथानिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से गाजर से भरा ट्रक आ रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक ने सड़क पर अचानक आई नीलगाय से बचने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर सीधे कार से भिड़ गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मथानिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति का जायजा लिया और दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। हादसे से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल फैल गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय सड़क पर नीलगायों की संख्या बढ़ने से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पुलिस अब ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।