rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के आयोजन के बाद कोरोना वैक्सीन के प्रथम फेज की तैयारी को लेकर खाजूवाला सीएचसी में तैयारियां चल रही है। इसी के तहत सोमवार को खाजूवाला उपखंड अधिकारी ने खाजूवाला सीएचसी में तैयारियों का निरीक्षण किया।
कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट फेज की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन के फर्स्ट पेज की संपूर्ण तैयारी की जा रही है। इसी के तहत सोमवार को खाजूवाला सीएचसी का निरीक्षण किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने निरक्षण में आए अधिकारियों को मरीज के रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीन लगाने का स्थान के साथ साथ टीकाकरण के बाद किसी भी अलर्जी को रोकने के लिए घंटा भर के लिए आराम करने के स्थान के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम ने चिकित्सालय में कई वार्डों में घुमकर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण लिया।