ऑपरेशन क्लीन का दूसरा दिन: बड़े बदमाश भूमिगत, ऑपरेशन दो दिन और बढ़ाया

बीकानेर, बीकानेर रेंज में दो दिन से चल रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान में पुलिस बदमाशों, वांछितों व सक्रिय बदमाशों की धरपकड़ के लिए भागदौड़ कर रही है। जिन बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया वे कम और दूसरे बदमाश ज्यादा पकड़ में आ रहे हैं। दो दिन में रेंज के चारों जिलों के टॉप-10 में शामिल 40 बदमाशों में से 15 को गिरफ्तार कर लिया है।

शेष 25 की गिरफ्तारी के लिए अभियान दो दिन बढ़ा दिया है। करीब 2300 पुलिस अधिकारी व जवान बदमाशों को पकड़ने के लिए खाक छान रहे हैं।

बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के चारों जिलों में सोमवार को टॉप-10 में शामिल नौ बदमाशों के साथ 25 स्थायी वारंटी, 121 गिरफ्तारी वारंटी, दो भगौड़े गिरफ्तार किए। मुकदमों में वांछित 48, धारा 110 सीआरपीसी में 54 एवं धारा 151 में 120 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही 53 वाहनों को जब्त किया है। आबकारी एक्ट में 12, एनडीपीएस एक्ट में छह प्रकरण एवं आर्म्स एक्ट में एक प्रकरण दर्ज किया है। ऑपरेशन क्लीन के तहत हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला में 96 हजार नशीली टेबलेट्स बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इतना बड़ा नशीली टेबलेट्स का जखीरा पहली बार पकड़ा गया है।

ऑपरेशन क्लीन के तहत दो दिन में बीकानेर जिले के टॉप-10 में शामिल दस बदमाशों में से केवल तीन ही पकड़ में आए हैं। सोमवार को दूसरे दिन रेंजभर के चूरू जिले में एक, हनुमानगढ़ व बीकानेर में दो-दो एवं श्रीगंगानगर में चार बदमाशों को पकड़ा गया। अब तक की कार्रवाई में रेंज में हनुमानगढ़ सबसे आगे रहा है।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले के दो टॉप-10 में शामिल जसरासर व सदर थाना क्षेत्र के एक-एक बदमाश को दबोचा गया। जसरासर पुलिस ने डोडा-पोस्त की खेती करने का मामले के फरार चल रहे आरोपी गुन्दूसर निवासी पूर्णाराम सिहाग को पकड़ा है। इसी प्रकार सदर थाने का बदमाश कुचीलपुरा हाल मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश सोनी को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह दो मामलों में वांछित हैं। इससे पहले रविवार को पुलिस ने एक बदमाश पकड़ा था।

श्रीडूंगरगढ़:- आइजी ओमप्रकाश के निर्देश पर शुरू किए गए ऑपरेशन क्लीन के तहत फरार वारंटी गिरफ्तार किए जा रहे है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत सोमवार को 32 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। आसूचना अधिकारी पुनीत कुमार, कांस्टेबल गोरखाराम, पवन वर्मा, दीपेंद्र व आनन्द द्वारा कस्बे सहित रीड़ी, धर्मास, बाडेला व धनेरू गांव से वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

सूडसर:- ऑपरेशन क्लीन के तहत सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ वेदपाल श्योराण एवं सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव व ढ़ाणियों में दबिश देकर 11 वारंटी को गिरफ्तार किया है। सेरूणा थानाधिकारी ने बताया कि दुलचासर गांव के त्रिलोक दास, देराजसर गांव के देवीलाल सुथार, भंवरलाल जाट, पूनरासर गांव के हरखाराम मेघवाल, सेरूणा के मोडाराम मेघवाल, बापेऊ के धर्माराम नायक, बींझासर के मूलचंद जाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं चार अन्य वारंटियों भरतपुर निवासी भरतसिंह जाट, देराजसर निवासी प्रभुराम जाट, बींझासर निवासी संतोष देवी जाट, तोलाराम जाट ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व में ही न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली है।

साभार पत्रिका