वन विभाग ने पकड़ा 150 क्विंटल अवैध लकड़ियों से भरा ट्रक

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में वन माफियाओं के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। वही क्षेत्र में बनी हुई भारत माला सड़क अब लकड़ी के अवैध परिवहन का मार्ग भी बनती जा रही है। इस रास्ते पर ट्रकों के माध्यम से बज्जू, राववाला, फलौदी आदि स्थानों से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ आदि स्थानों पर सैकड़ों क्विंटल लकड़ियां प्रतिदिन परिवहन हो रही है। इस पर वन-विभाग द्वारा कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
बेरियांवाली रेंज अधिकारी मोहन मीणा ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र में अवैध परिवहन पर वन विभाग की टीम की कड़ी नजर है, जिसके चलते पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 क्विंटल शीशम की लकड़ी से भरा ट्रक जप्त किया। यह कार्यवाही वन विभाग की टीम ने रविवार देर रात्रि को की। यह कार्रवाई सहायक वनपाल नवरत्न व धर्मपाल ने की है।