खाजूवाला, खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक ड्रोन दिखाई देने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने ड्रोन देखकर बीएसएफ को सूचना दी।
सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को ग्रामीणों ने ड्रोन को उड़ते हुए देखा जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई व ग्रामीणों की सजगता से ड्रोन की सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को दी गई जिस पर बीएसएफ के अधिकारियों व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार ड्रोन खाजूवाला के 17 केवाईडी के पास दिखाई दिया। जिसकी सूचना तुरंत बीएसएफ के अधिकारियों को दी गई। जिसपर बीएसएफ के अधिकारी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ड्रोन का पीछा किया। जिसपर मालूम हुआ कि ड्रोन आर्मी का है। ड्रोन के बारे में जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लोगो व बीएसएफ के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।
ड्रोन को लेकर सनसनी:-
सीमांत क्षेत्र में ड्रोन की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। क्योंकि खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र है और एक दिन पूर्व ही पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए रविवार रात ड्रोन से हेरोइन के दो पैकेट गिराए। ड्रोन की आवाज के बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग भी की, लेकिन ड्रोन निकल गया। सर्च अभियान में खेत में दो पैकेट में दो किलोग्राम हेरोइन मिली है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब दस करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके बाद इलाके में बीएसएफ की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।