अब अर्जुनसर में होगी इंजिनियर और मेडिकल की तैयारी
महाजन, विज्ञान केवल एक संकाय नहीं है, बल्कि एक जीवन दृष्टि है ।विज्ञान के अध्ययन के माध्यम से जब विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होगा। तो वे अपने जीवन को बेहतर बनाने की तरफ उन्मुख हो सकेंगे यह उदगार डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने व्यक्त किए। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी रविवार को शाइनिंग स्टार एकेडमी अर्जुनसर के साइंस स्टडी सेंटर और लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

लूणकरणसर तहसीलदार रामनाथ शर्मा ने कहा कि शाइनिंग स्टार एकेडमी साइंस स्टडी सेन्टर के रूप में एक उल्लेखनीय पहल की है । जिसका लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए भेरूपुरा सीलवानी के पीईईओ डॉ. मदन गोपाल लढा ने कहा कि साइंस के क्षेत्र में कॅरियर की भरपूर संभावना है। अभिभावकों को बच्चों की रुचि के अनुरूप उनको संकाय का चयन करवा करके डॉक्टर, इंजिनियर और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ।अर्जुनसर जैसे छोटे कस्बे में साइंस स्टडी के लिए एक विश्वसनीय संस्थान की स्थापना आश्वस्त करने वाली है ।इस अवसर पर दसवीं बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम से ब्लांक में अव्वल रहे विद्यार्थी दौलत राम ओझा ने 96%, पंकज जस्सू ने 95%, राजवीर ने 95% व विकास ने 90% अंक हासिल करने पर संस्थान ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को साफा , मेडल , माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
संस्थान के निदेशक छोगाराम कूकणा ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोटा व सीकर की तर्ज पर इस ग्रामीण अंचल में साइंस स्टडी के लिए बेहतरीन विकल्प उपलब्ध करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।इसी के तहत यहां मेडिकल और इंजिनियरिंग के क्षेत्र में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी जिसके माध्यम से विद्यार्थी आने वाले समय में इन प्रतियोगिताओं में सफल होकर इस इस क्षेत्र में शैक्षिक परिदृश्य में नए कीर्तिमान रचेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ताराचंद भुंवाल , मधु चौधरी, रामधन बाना डॉ. रामस्वरूप ज्याणी , डॉ. बलराम कूकना , कान्हा शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।