खुशखबरी: बीकानेर में इस जगह 18 करोड़ से बनेगी सिक्सलेन रोड

खुशखबरी: बीकानेर में इस जगह 18 करोड़ से बनेगी सिक्सलेन रोड
बीकानेर। मंत्री सुमित गाेदारा ने बुधवार काे शहर की समस्याओं काे लेकर अधिकारियाें की मीटिंग ली। अच्छे कामाें की तारीफ के साथ सीएम बजट घाेषणा पर नाराज हुए। बीडीए, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी काे लेकर एक-एक कर प्राेजेक्ट पर चर्चा। सामने आया कि अब हल्दीराम प्याऊ से जयपुर-जाेधपुर बाईपास तक सिक्सलेन राेड बनेगी। दरअसल, शहर में सड़क से लेकर सीवरेज, बड़े प्राेजेक्ट काे लेकर सरकार की किरकिरी हाे रही थी। मंत्री गाेदारा ने बुधवार काे सारे प्रशासनिक अधिकारियाें काे सर्किट हाउस बुलाया। तीनाें प्रमुख विभागाें से पहले ताे उन्हाेंने प्राेग्रेस रिपाेर्ट ली। नागणेचीजी मंदिर के पास प्रस्तावित आरओबी काे लेकर सबसे ज्यादा नाराजगी जताई। अब तक उसकी डीपीआर भी नहीं बनी। मंत्री बाेले, ये बर्दाश्त नहीं है।

सीएम ने 40 कराेड़ रुपए दिए और विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा है। सीएम के सामने ये बात गई ताे काेई बचेगा नहीं। कलेक्टर ने इस पर तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा। पीडब्ल्यूडी ने बताया कि हल्दीराम प्याऊ से बाईपास चाैराहे तक एक्सीडेंट की घटनाएं इसलिए ज्यादा हाे रही हैं क्याेंकि, यहां डिवाइडर नहीं है। हैवी ट्रैफिक भी है। कई कट भी हैं। इसलिए यहां सिक्स लेन की जरूरत है। इसका एस्टीमेट भी बन गया।

करीब 18 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। मंत्री ने कहा कि इसे सरकार के पास भेजाे, मैं इसकी पैरवी करूंगा। बजट दिलाऊंगा। बैठक में कलेक्टर नम्रता वृष्णि, बीडीए सचिव अपर्णा गुप्ता, निगम आयुक्त मयंक मनीष, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे। मंत्री बोले, मैंने प्वाइंट नोट कर लिए। अगली बैठक में प्रोग्रेस देखूंगा। जल्दी ही अब ट्रैफिक प्लान और देर रात तक खुलने वाली दुकानों पर मंत्री बैठक लेंगे। देर रात खुलने वाली दुकानें ज्यादातर बंद हो गई और इसकी शहर में तारीफ भी हो रही है।

समझें विभाग वार प्राेजेक्ट, दिवाली तक बनेगा कोठारी बंधु पार्क

बीडीए : 25 कराेड़ रुपए का बजट तैयार उन काॅलाेनियाें की सड़कें दुरुस्त करने के लिए कहा जाे बीडीए की हैं। बीडीए की बिल्डिंग जाेडबीड़ में बनाने के प्रस्ताव को आगे रखने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस से सिर्फ 4 किमी दूर है। जैसलमेर रोड पर एमजीएस यूनिवर्सिटी है। गंगानगर रोड पर भी एक यूनिवर्सिटी है। जयपुर रोड पर कोई इंस्टीटयूट नहीं है।

जोड़बीड़ में ही आर्युवेद कॉलेज के लिए जमीन आवंटित करने का रास्ता साफ कर दिया। रिडमलसर में सिटी पार्क बनाने के लिए तैयारी तेज करने के लिए कहा। अंध विद्यालय भी बनेगा। गर्मी की छुट्‌टी से पहले पब्लिक पार्क को तैयार करने के लिए कहा। टॉय ट्रेन शुरू करने से लेकर झूले आदि विकसित करें।

नगर निगम – गंगाशहर रोड पर निगम के डंपिंग यार्ड की जमीन पर कोठारी बंधु पार्क दिवाली तक शुरू करने के लिए कहा। मंत्री ने कहा इसके आगे मैं कुछ नहीं सुनूंगा। फड़बाजार में हो रही रोज की समस्याओं को दूर करने के लिए कहा। जब बात रतनबिहारी पार्क में शौचालय बनाने की बात आई तो पिंक बस का जिक्र छिड़ते ही सारे अधिकारियों ने पिंक बस का मजाक उड़ाया। फिर भी यहां स्थायी शौचालय बनाने की बात हुई। आवारा पशु, श्वानों के बधियाकरण से लेकर नियमित लगने वाली रोड लाइटों की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा सिविलाइजेशन पर मासिक समीक्षा हो। बीकाजी टेकरी के पास मलबा हटाने के लिए कहा।

पीडब्ल्यूडी – बीछवाल से श्रीगंगानगर रोड को 3 महीने में ठीक करने का कलेक्टर ने भरोसा दिया। बात जब बॉयोलॉजिकल पार्क की बात आई तो कलेक्टर से लेकर मंत्री तक ने हैरानी जताई कि 2015 से अब तक 10 साल में ये पार्क नहीं बन पाया। इस पर वन विभाग के अधिकारियों की जल्दी ही सीएम से शिकायत की जाएगी।

मंत्री ने दीनदयाल सर्किल से अंबेडकर कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, अंत्योदय नगर में सड़कों को ठीक करने के लिए कहा। जूनागढ़ खाई के पास वाली सड़क पर सवाल उठा तो कहा कि इसका वर्कऑर्डर हो गया। जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा। अंत में मंत्री ने कहा कि अब हर महीने इन प्रोजेक्ट की समीक्षा होगी।