











बीकानेर, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कार्मिकों के परिजनों एवं विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव आ जाने के कारण कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के निर्देशानुसार 18 से 20 अगस्त तक विश्वविद्यालय की जिला मुख्यालय स्थित सभी इकाइयां बन्द रहेंगी।
विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने बताया कि निर्देशानुसार इस अवधि में सभी कार्मिकों को कोविड-19 के सम्बंध में जारी निर्देशों के अनुसार अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए क्वारेंटाईन रहना होगा और घर से ही कार्य सम्पादित करने होंगे। कोरोना पॉजिटिव के सीधे संपर्क में आने वालों को जांच करवाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।

 
 