प्राईवेट बसों की हड़ताल, रोड़वेज बसों की हुई चांदी, शुक्रवार को भी रहेगी हड़ताल


विधान सभा मुख्यालय पर आने के लिए रोड़वेज की मात्र दो बसें चल रही, एक समय में यहां चलती थी दो दर्जन रोड़वेज की बसें, शुक्रवार को भी प्राईवेट बसों की हड़ताल जारी रहेगी


खाजूवाला, खाजूवाला से बीकानेर जिला मुख्यालय जाने वाली प्राईवेट बसें गुरुवार को बन्द रही। वहीं प्राईवेट बस एसोसिएशन ने म्यूजियम चौराहे पर बसों को खड़ा करवाने की मांग को लेकर विरोध स्वरूप प्राईवेट बसें गुरुवार को बन्द रखी। जिससे सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि खाजूवाला-बीकानेर रूट पर दो दर्जन से अधिक प्राईवेट बसें चलती है वहीं रोड़वेज बसें मात्र एक या दो ही चलती है।


प्राईवेट बस एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर म्यूजियम चौराहे पर प्रशासन द्वारा बसों को खड़ा करने से मना किया गया है। जबकि यह स्थान पूर्व में प्रशासन द्वारा ही बस संचालकों को दिया गया था। जिसके विरोध स्वरूप बुधवार को नापासर व जयपुर रूट की बसों की हड़ताल रही तो वहीं गुरुवार को बीकानेर जिला मुख्यालय पर पहुंचने वाली ग्रामीण रूट की बसों की हड़ताल रही। जिसके कारण खाजूवाला-बीकानेर रूट पर चलने वाली दर्जनों बसें गुरुवार को बन्द रही। इसी बीच खाजूवाला मुख्य चौराहे पर प्राईवेट बसों का इंतजार करते हुए पूरे दिन सवारियों को देखा गया।


वहीं दूसरी ओर बीकानेर-खाजूवाला रूट पर रोड़वेज बसों की हालत खस्ता है, यहां रोड़वेज की दो बसें चलती है। जिसमें से एक बस डेढ़ चक्कर तो वहीं दूसरी बस भी डेढ़ चक्कर करती है। इसी के साथ ही रोड़वेज की लास्ट बस खाजूवाला से दोपहर 3 बजे है तो वहीं दोपहर 3 बजे बाद में खाजूवाला से भी रोड़वेज की कोई बसें नहीं है। ऐसे में सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं गुरुवार को सवारियों की मजबूरी इतनी हुई की रोड़वेज बसों की छतों पर बैठकर सफर करना पड़ा। ऐसे में गुरुवार को कई संगठनों ने रोड़वेज प्रबन्धन से खाजूवाला-बीकानेर रूट पर और बसें बढ़ाने की मांग की है।