खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाईकिल, एक युवक की मौत


खाजूवाला, खाजूवाला के चक 18 केजेडी दंतौर फांटे के पास बिती रात खड़े ट्रक में मोटरसाईकिल आकर भिडऩे से हादसा हो गया। जिसमें एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 18 केजेडी दंतौर रोड़ फांटे के पास एक डम्फर ट्रक खड़ा था। जिसमें मोटरसाईकिल सवार आकर भिड़ गया। जिसके कारण 17 केवाईडी निवासी 25 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र प्रीतमराम नायक की मृत्यु हो गई। वहीं धर्माराम पुत्र शेराराम नायक उम्र 25 वर्ष निवासी 17 केवाईडी तथा नेमीचन्द पुत्र सुरजाराम नायक उम्र 25 वर्ष निवासी चक 23 बीडी खाजूवाला घायल हो गए। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाईकिल, एक युवक की मौत
खाजूवाला, खाजूवाला के चक 18 केजेडी दंतौर फांटे के पास बिती रात खड़े ट्रक में मोटरसाईकिल आकर भिडऩे से हादसा हो गया। जिसमें एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 18 केजेडी दंतौर रोड़ फांटे के पास एक डम्फर ट्रक खड़ा था। जिसमें मोटरसाईकिल सवार आकर भिड़ गया। जिसके कारण 17 केवाईडी निवासी 25 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र प्रीतमराम नायक की मृत्यु हो गई। वहीं धर्माराम पुत्र शेराराम नायक उम्र 25 वर्ष निवासी 17 केवाईडी तथा नेमीचन्द पुत्र सुरजाराम नायक उम्र 25 वर्ष निवासी चक 23 बीडी खाजूवाला घायल हो गए। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।