ईद पर भारत-पाक के बीच बंटी मिठाइयां, बॉर्डर पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने एक-दूसरे को दी बधाइयां

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ईद की मिठाई देते हुए

खाजूवाला, ईद-उल-जुहा के अवसर पर खाजूवाला क्षेत्र में समाज के लोगों ने पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर एक दूसरे को गले लग कर ईद पर्व की शुभकामनाएं भी दी गई। वही बीकानेर रोड स्थित ईदगाह में मौलवी शौकत अली अशरफी नमाज अदा करवाई। इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित हुए तथा सामूहिक नमाज में अमन चैन खुशहाली की कामना की गई।
बीएसएफ राजस्थान बीकानेर जिले की भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स को ईद की बधाई दी गई। बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया।
बीकानेर जिले के खाजूवाला से सटे भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की 114 वी वाहिनी व 127 वी वाहिनी द्वारा पाकिस्तान के अधिकारियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए मिठाइयां दी।