दो दिन से लापता युवक का शव मिला नहर में, हत्या का मामला दर्ज

अरजनसर निवासी अनुसूचित जाति का था मृतक

(लूणाराम वर्मा)
महाजन,
स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति के युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नहर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
महाजन सीआई रमेश कुमार न्योल ने बताया कि अरजनसर निवासी संतराम नायक ने रिपोर्ट दी है कि उसके करीब 18 वर्षीय पुत्र सेठीलाल नायक को 8 जुलाई को दिन में अरजनसर निवासी विनोद कुमार, 103 आरडीएल निवासी अनमोल सिंह, परमजीत सिंह व शेरसिंह अरजनसर में दुकान से कैम्पर में डाल कर ले गए व मारकर कंवरसेन लिफ्ट नहर में फेंक दिया। शाम को सेठीलाल घर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर नहर में तलाशी करवाई तो दोपहर को अरजनसर के पास नहर में सेठीलाल का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव बरामद कर महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। शाम को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच लूणकरणसर सीओ नारायण बाजिया कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना किया गया है।