खाजूवाला में अचानक टीनशेड गिरे, हादसा टला

खाजूवाला, खाजूवाला में शनिवार दोपहर को मुख्य बाजार में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सहू मार्केट खाजूवाला में अचानक भरभराकर आधा दर्जन दुकानों के आगे लगा टीन शेड नीचे गिर गया। सड़क पर टीन शेड के गिरने से अफरा तफरी मच गई। फिर खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आवागमन सुचारू करवाया। दूसरी तरफ टीन शेड गिरने पर सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी जिस पर 5 दुकानों का टीनशेड एक जॉइंट लगा होने पर एक-साथ गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा जानमाल की हानि हो सकती थी। इस सड़क मार्ग पर मनिहारी व परचून की दुकानें थी, जिनके दुकानदारों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। लेकिन टीन शेड गिरने से दुकानदारों का सामान बिखर गया। वहीं दुकानदारों के अनुसार पांच दुकानों के टीन शेड एक साथ लॉक करवाये हुए थे। जिनका लॉक व नट ढ़ीले हो गये थे, जिन्हें कसवाना था। लेकिन तीन दिन से सही नहीं करवाया गया, जिससे टीनशेड सड़क पर गिर गए। इस दौरान कोई नुकसान नही हुआ लेकिन टीनशेड के नीचे आये मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर को सुरक्षित निकाल लिया गया।