लिपिक चला रहा था कार, अन्य गाड़ी से भिड़ंत में एडीजे की मौत

लिपिक की हालत गंभीर, एईएन व चालक घायल, बेटी का पेपर होने के कारण ड्राइवर था छुट्टी पर

बीकानेर, अनूपगढ़ अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या एक की न्यायिक मजिस्ट्रेट सरोज चौधरी (51) की सोमवार को हादसे में मौत हो गई। बीकानेर जिले के जालवाली एवं नूरसर के बीच सोमवार सुबह दो कारों की भिड़ंत में कार सवार एडीजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन जने गंभीर घायल हो गए। घायलों का पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। एडीजे चौधरी की कार चलाने वाले अनूपगढ़ कोर्ट के लिपिक की हालत भी गंभीर है।
पूगल सीआई महेश कुमार शीला ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हादसा हुआ। हादसे में वैशालीनगर जयपुर निवासी हाल अनूपगढ़ एडीजे सरोज पत्नी नवरंग चौधरी की मौत हो गई। जबकि एडीजे की कार का चालक विक्रांत, इंदिरा गांधी नहर पिरयोजना के एईएन शंकरलाल व चालक मलकीत सिंह घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पारिवारिक कारणों के चलते एडीजे चौधरी सोमवार को बीकानेर जा रही थी।

10-15 दिन में बेटे के पास आती थीं

9 अगस्त 2017 को सरोज एडीजे बनीं और लगभग एक वर्ष से वे अनूपगढ़ में एडीजे के रूप में कार्य कर रही थीं। बीकानेर में उनका पीहर है। उनके रोहित व हेमंत दो पुत्र हैं। उनका जयपुर में चित्रकूट सेक्टर 7 में फ्लैट है। अभी उनका बड़ा बेटा यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है। 10-15 दिन में सरोज अपने बेटे के पास आया करती थीं।

एडीजे लिपिक को लाई थीं साथ

चौधरी के नियमित कार चालक की पुत्री का पेपर होने के कारण वह अवकाश पर था और जयपुर गया हुआ था। एडीजे को निजी कार्य होने के कारण उन्होंने लिपिक विक्रांत को अपने साथ चलने के लिए कहा था। लिपिक भी कुछ समय पूर्व ही स्थानातंरित होकर अनूपगढ़ में आया था। इस हादसे में उसकी भी रीढ़ की हड्डी टूट गई।

साभार-पत्रिका