खाजूवाला, नहरबंदी के चलते क्षेत्रवासियों को अब लगभग 2 महीने बाद नहरी पानी मिलने की उम्मीद जगी गई। लेकिन यह नही कहा जा सकता कि पानी कब मिलेगा। क्योंकि बिरधवाल हेड पर पानी पहुंचे 48 घंटे से ज्यादा समय होने के बावजूद भी अनूपगढ़ शाखा में पानी नहीं छोड़ा गया है और ना ही कोई स्पष्ट किया गया है कि पानी कब तक छोड़ा जाएगा। वही खाजूवाला वासियों को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इन दिनों जो पानी सप्लाई किया जा रहा है वह पूर्णतया खारा पानी सप्लाई किया जा रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में पहली बार ऐसी हालत हो चुकी है कि मीठे पानी के लिए लोगो को भटकना पड़ रहा है।
खाजूवाला मंडी व आसपास के क्षेत्रों में पीएचइडी विभाग के पास नहरी पानी काफी समय पूर्व ही खत्म हो गया। विभाग की कमजोरी कहे या लापरवाही कि नहर में पेयजल पानी आने के बावजूद भी विभाग इसका भंडारण सही से नहीं किया जा सका। जिसके कारण लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि मान हो चुके हैं। वर्तमान समय में स्थिति इस कदर बिगड़ चुकी है, कि सीमावर्ती क्षेत्रों में डिग्गियां सूख चुकी है। वही खाजूवाला मंडी के लिए भी ट्यूबवेल से डिग्गी में भरकर सप्लाई किया जा रहा है। जिस पानी में पूर्णतया खार है। इस खारे पानी के सेवन से लोगों की सेहत भी खराब हो रही है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पथरी व पेट से संबंधित बीमारी के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। जो कि सब इस पानी से प्रभावित होकर पहुंच रहे हैं। खार युक्त पानी पीना अब खाजूवाला वासियों की मजबूरी बन चुकी है।