बीकानेर, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने हनी ट्रैप से लोगो को ठगने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को दबोचा है। गिरोह के सदस्यों में तीन युवतियां व तीन पुरुष शामिल है। जो लोगो को ब्लैकमेल कर राशि लूट लिया करते थे।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि उन्हें परिवादी गौरीशंकर सोनी ने रिपोट दी थी कि पूजा नाम की महिला ने ज्वैलरी का काम करवाने के लिए अपने घर बुलाया और वहाँ पहले से मौजूद अन्य युवतियों और पुरुषो ने उसके साथ मारपीट की और अश्लील वीडियो बना लिया। तथा बलात्कार की धमकी देकर 50 हजार रुपए ठग लिये। इस गिरोह में विजय शंकर, मांगीलाल, ओम प्रकास, सोनम, पूजा और जमना शामिल है। इसमें ओम प्रकास छापर थाने का वांटेड है, वही पूजा ने पहले भी बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा रखा है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।