बीकानेर में बोथरा कॉम्प्लेक्स में लगी आग

बीकानेर, मॉर्डन मार्केट के बोथरा कॉम्पलेक्स के दूसरे फ्लोर के चेम्बर्स में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, कोई हताहत नहीं, एक हिस्से में लगी आग से काफी देर तक लपटें बाहर तक नजर आई।

बीकानेर के मॉर्डन मार्केट स्थित बोथरा कॉम्पलेक्स में शनिवार सुबह करीब दस बजे आग लग गई। आग की लपटे इस मार्केट के दूसरे फ्लोर से बाहर तक नजर आई। सुबह का समय होने के कारण अधिकांश ऑफिस बंद थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। करीब बीस मिनट में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।
बोथरा कॉम्पलेक्स के इस परिसर में नीचे दुकानें है और ऊपर ऑफिस चेम्बर्स बने हुए हैं। काम्पलेक्स के पीछे बने ऑफिस में किसी एक में आग लगने के कारण पहले धुआं आता नजर आया। फिर कुछ ही देर में आग की लपटे नजर आने लगीे। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पहले कोटगेट पुलिस को सूचना की, जहां से फायर ब्रिगेड को बताया गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को खाली करवाया है ताकि आग बढ़ने की स्थिति में हालात न बिगड़े। फायर ब्रिगेड ने कुछ देर की मशक्कत में ही आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान दो युवक इस फ्लोर पर थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग का कारण ऑफिस में लगे एसी का ब्लॉस्ट होना बताया जा रहा है। शर्ट सर्किट के कारण संभवत ऐसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी कॉम्पलेक्स में एक होटल भी चल रहा है, जिसमें सीज फायर लगे हुए थे। किसी को ऑपरेट करना नहीं आने के कारण उपयोग नहीं हो सका। वहीं किसी ने बिजली बंद करने का प्रयास भी नहीं किया। कोटगेट पुलिस ने ही मौके पर पहुंचकर बिजली बंद करवाई।