राज्य सरकार ने राजस्थान पथ निगम रोड़वेज को स्टेट रोड़वेज विभाग बनाने के लिए अनुमति के निर्देश दिए

जयपुर, राजस्थान पथ निगम को 57 साल बाद अब अगले साल से फिर से राजस्थान स्टेट रोडवेज विभाग हो जाएगा। 1 अक्टूबर 1964 में स्टेट रोडवेज विभाग का दर्जा छीन लिया गया था।
रोडवेज को स्टेट रोडवेज विभाग बनने से बस अड्डे और आधुनिक विकसित होंगे। विभाग का दर्जा मिलने पर 4000 नई बसें खरीदने के लिए सरकार से बजट मिलेगा। स्टेट रोडवेज विभाग बनने पर कर्मचारियों की रुकी पेंशन और भत्ता समय पर मिलने लगेंगा। वर्तमान स्थिति में रोडवेज का वित्तीय घाटा 5000 हजार रुपए के करीब है, विभाग ट्रेजरी नियम लागू होने पर घाटे- नफ़े की बात नहीं होगी। स्टेट रोडवेज विभाग का दर्जा वापस मिलने से रोडवेज को जीवनदान व रोडवेज की व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।
विभाग बननें से 473 करोड रुपए एक साथ आने से 4000 कर्मचारियों की रुकी हुई पेंशन का भुगतान हो जाएगा। कर्मचारियों की सातवें वेतन की मांग विभाग बनने पर पूरी हो जाएगी। विभाग बनने पर जो सुविधाएं राज्य कर्मचारियों को मिलती है, वह रोडवेज कर्मचारियों को भी मिलने लग जाएगी।