कॉल कर दी गाली, फिर लाठियों से किया हमला, युवक के सिर में लगी गंभीर चोट


rkhabarrkhabar

कॉल कर दी गाली, फिर लाठियों से किया हमला, युवक के सिर में लगी गंभीर चोट

चूरू। भालेरी थाना के गांव राजास में मोबाइल पर कॉल कर गाली देने के बाद एक युवक पर लाठियों से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में युवक के सिर पर गम्भीर चोट लगी। जिसे लहूलुहान हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में घायल परिजनों ने बताया कि बजरंग अपने भाई के साथ खेत गया हुआ था। तभी उसके मोबाइल पर कॉल कर गांव के ही देवीलाल ने गालियां दी। बजरंग अपने भाई के साथ बाइक पर गांव आया और देवीलाल से गाली देने की वजह पूछी। इस पर विक्रम, बजरंग, अमर, जयवीर और देवीलाल ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे बजरंग के सिर में गंभीर चोट आई। जिससे बजरंग गंभीर घायल हो गया। परिवार के लोगों ने घायल बजरंग को भालेरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। मगर सिर में गंभीर चोट होने के कारण युवक को प्राथमिक इलाज के बाद डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां घायल बजरंग का इलाज जारी है।