कहासुनी के बाद युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, सिर पर किए वार


rkhabarrkhabar

कहासुनी के बाद युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, सिर पर किए वार
नागौर। जायल थाना क्षेत्र के दुगस्त्याऊ गांव में दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर घायल युवक को जायल के अस्पताल ले जाया गया, जहां से नागौर रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जायल सीआई मुकेश कुमार के अनुसार दुगस्ताऊ निवासी रमेश नायक और त्रिलोक राम नायक के बीच बीती रात कहासुनी हो गई। रमेश ने त्रिलोकराम को गाली देने से टोका तो उसने हाथ में पकड़ी हुई कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे रमेश के सिर पर बाईं तरफ गंभीर चोट आई। इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने रमेश को पहले जायल उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे नागौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। इस संबंध में मृतक के पिता गणेशाराम नायक ने रिपोर्ट देकर त्रिलोकराम नायक के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। रमेश नायक खेती का काम करता था। उसके एक बेटी और दो बेटे हैं।