rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

प्रधान प्रतिनिधि ने बीकानेर सदर पुलिस थाने में दिया परिवाद

खाजूवाला, आपदा प्रबंधन मंत्री के बाद अब खाजूवाला प्रधान के पति को बदमाश ने फोन कर तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी है। फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने बीकानेर के सदर थाने में धमकी देने वाले के खिलाफ परिवाद दिया है। परिवादी दंतौर निवासी धर्मपाल पुत्र मुखराम जाट ने बताया कि बुधवार को वह खाजूवाला सरपंच अशोक फौजी के साथ निजी काम से बीकानेर आया हुआ था। दोपहर 12:30 बजे उसके मोबाइल पर 7235053610 नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने उससे तीन लाख रुपए की मांग की।

परिवादी ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि खाजूवाला वार्ड नंबर तीन में रहने वाले शंकरलाल पुत्र सागरमल को जानते हो क्या। उसका अभी बीकानेर रोडवेज बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट हो गया है। तब परिवादी ने कहा कि तुम उसे अस्पताल में भर्ती करा दो। इसके बाद फोन करने वाले ने खुद को अधिवक्ता बताते हुए कहा किसी शंकर का एक्सीडेंट नहीं हुआ है। शंकर से तीन लाख रुपए मांगता हूं, वह नहीं दे रहा। तुम दे दो, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

सफाईकर्मी है शंकर:-
धर्मपाल के मुताबिक शंकरलाल पंचायत समिति खाजूवाला में सफाईकर्मी है। प्रधान पति धर्मपाल बताते हैं कि शंकर से इस संबंध में पूछताछ की, तब शंकर ने बताया कि उसने एक लाख रुपए का लोन ले रखा है, जिसकी किश्तें बराबर भर रहा हूं। किसी से तीन लाख रुपए न उधार लिए हैं और न ही तीन लाख का लोन लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।