rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, पांचू के धरनोक गांव में एक शादी समारोह में जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार चंदाराम पुत्र सहीराम बिश्नोई निवासी धरनोक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 11 मई को को रात करीब 12.40 बजे उसका पुत्र उग्रसेन, विश्वास बांगुड़ा तथा दिनेश विश्नोई तीनों नरायणराम भाम्भू के घर शादी समारोह में गए थे। वहां पर लुम्बाराम पुत्र मोहन राम जांगु व खुमाराम पुत्र मोहनराम निवासी लुणा, लेखराम पुत्र टीकूराम भाम्भू निवासी धरनोक, भागीरथ पुत्र लिछमणराम भाम्भू तथा तीन अन्य की धरनोक के युवकों से बालचाल हो गई। इस पर लुम्बाराम व खुमाराम ने उग्रसेन को जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू 2-3 बार मारा जिससे परिवादी का लड़का गम्भीर घायल हो गया। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार तथा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा भवानी सिंह इन्दा के सुपरविजन में पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने वांछित आरोपी खुमाराम पुत्र मोहनराम, बलदेव उर्फ बुलाराम पुत्र मदनलाल, पदमाराम पुत्र मोडाराम निवासी जांगुओं की ढाणियां चाखू जोधपुर को गिरफ्तार किया। साथ ही मामले में किशोरों को निरुद्ध किया गया।