खाजूवाला, खाजूवाला थाने के थानाधिकारी पद पर हाल ही में प्रशिक्षु RPS चंदन प्रकाश को नियुक्ति किया गया है।
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने आदेश जारी कर खाजूवाला पुलिस थाना की कमान प्रशिक्षु RPS चंदन प्रकाश को सौंपी है। चंदन प्रकाश को व्यवाहारिक प्रशिक्षण के लिए खाजूवाला लगाया गया है। पुलिस थाना खाजूवाला थानाधिकारी का स्वतंत्र प्रभार दिया है।
प्रशिक्षु RPS चंदन प्रकाश होंगे खाजूवाला थाना के नए थानाधिकारी
