कुन्दन सिंह राठौड़ को जयपुर में मिला सम्मान


खाजूवाला, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में रिकार्ड रक्तदान करवाने पर राज्य स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खाजूवाला के कुन्दन सिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर जयपुर में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें एनएचएम मिशन निदेशक डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी व आसीएच निदेशक डॉ.आर.पी.डोरिया के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में रिकार्ड रक्तदान करवाने पर राज्य स्तर पर खाजूवाला पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कुन्दन सिंह राठौड़ को सम्मानित किया। यह रक्तदान शिविर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन पर आयोजित किया गया था।