खाजूवाला, खाजूवाला के सामरदा के चक 14 केजेडी ए में आम रास्ते पर खड़े पेड़ों को अवैध रूप से काटने पर यहां विवाद की स्थिति पैदा हो गई। जिसपर वन-विभाग को सूचना दी गई और वन-विभाग द्वारा मौके पर आकर लकडिय़ां जब्त कर कार्रवाई की है।
ग्रामीण दिनेश धारणियां ने बताया कि सामरदा के चक 14 केजेडी ए में आम रास्ता जो कि 40 वर्षों से विवादित था, जिसपर तहसीलदार द्वारा एक माह पूर्व रास्ता खुलवाया गया। इस रास्ते पर दो बड़े पेड़ खड़े थे। जिन्हे नजदीकि किसान द्वारा रविवार को अवैध रूप से कटवाया गया। वहीं यहां से परिहवन करने लगे तभी वन-विभाग को सूचना दी गई। वन-विभाग की टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई की। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि वन-विभाग द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली लकडिय़ों सहित जब्त किया गया था। वहीं वन-विभाग ने बताया कि यहां से अवैध रूप से काटी गई लकडिय़ां जब्त की गई है जिन्हे नर्सरी में रखवाया गया है।
क्षेत्रीय वन-अधिकारी भैरवेंद्र सिंह ने बताया कि यहां किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पेड़ काटकर गिरा दिए गए एवं उन्हें उठाकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त लकड़ी को जब्त कर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर वन-विभाग के नाका सामरदा पर रखवाया गया एवं राजस्थान वन अधिनियम के तहत वन विभाग की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही जारी है। रेंजर ने बताया कि अवैध रूप से पेड़ काटने वालों की तलाश की जा रही है एवं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। ताकि भविष्य में इस तरह की गलती को कोई नहीं दोहरा पाए।