खाजूवाला, नगरपालिका क्षेत्र खाजूवाला में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ सोमवार को किया गया। वहीं इस योजना के तहत नगरपालिका क्षेत्र में पांच जगह कार्य सोमवार को प्रारंभ हुए।
नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता विकास ज्याणी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय बजट 2022-23 की घोषणा के अंतर्गत नगरीय निकाय क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारो विशेष रूप से आर्थिक कमजोर, असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से 18 से 60 वर्ष की उम्र के सदस्यों को 100 दिवस का रोजगार सुनिश्चित करने हेतु इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की गई है। जिसके तहत खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में 8 श्रेणी में कार्य का चिन्हीकरण किया गया है। जिसमें से श्रेणी सी के अंतर्गत 5 कार्य का चयन किया गया है। नगरपालिका क्षेत्र खाजूवाला में स्वच्छता एवं सेनीटेशन संबंधी कार्य वार्डो में अनुशल श्रमिकों से सफाई का कार्य शुरू किया गया है। जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में समतलीकरण एवं झाड़ी कटाई व साफ सफाई कार्य, राजीव चौक से गोपाल गौशाला तक सड़क के दोनों तरफ झाड़ कटाई एवं समतलीकरण व साफ-सफाई कार्य, राजीव चौक से मोदी डेयरी तक बीकानेर सड़क के दोनों तरफ झाड़ कटाई एवं समतलीकरण व साफ सफाई कार्य, राजीव चौक से अनूपगढ़ शाखा के केजेडी नहर तक सड़क के दोनों तरफ झाड़ कटाई एवं समतलीकरण व साफ-सफाई का कार्य, राजीव चौक से तलाई 6 केजेडी बी तक सड़क के दोनों तरफ झाड़ कटाई एवं समतलीकरण व साफ सफाई का कार्य स्वीकृत किया गया है। इन सभी कार्य में कुल 160 श्रमिकों ने कार्य किया शुरू किया।