खाजूवाला, अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खाजूवाला में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के साथ ही बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों को अयोध्या का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया तथा बाजार सजाया गया। वही शोभायात्रा भी निकल गई। सोमवार रात्रि को लोगों ने दीपावली पर्व की तरह दीप प्रज्वलित किया तथा पटाखे छोड़ें। इन सभी कार्यक्रमों में मंडी के प्रबुद्ध जन विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर बिश्नोई धर्मशाला, गणेश मंदिर, राम मंदिर आदि स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों को अयोध्या के राम मंदिर कार्यक्रम लाइव दिखाया गया। इसी के साथ ही खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने सभी कार्यक्रमों में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वही जैसे ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया, वैसे ही जय श्री राम के नारों से मंडी गुंजायमान हो गई। वही वेद माता गायत्री मंदिर ब्राह्मण धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली गई।
जो बाजार के मुख्य मार्ग राजीव चौराहा, मीना मार्केट, हनुमान मंदिर, सदर बाजार, सोसाइटी रोड, हॉस्पिटल रोड होते हुए गणेश मंदिर पहुंची। यहां शोभायात्रा का प्रसाद वितरण कर समापन किया गया। इस मौके पर पुलिस बल मुस्तादी से तैनात रहा। वही खाजूवाला में सोमवार को दीपावली की तरह ही लोगों ने अपने घरों पर दीप जलाए, बाजारों में लाइट लगाई, फुलझड़ियां तथा पटाखे छोड़े गए।