खाजूवाला, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश भर में ख़ुशी का माहोल है तो वही खाजूवाला में भी सोमवार को अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इसी के साथ ही खाजूवाला में लोगो ने घरों को बाजारो को दीपावली की तर्ज पर सजाया है।
पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मे वेदमाता गायत्री मंदिर से गाजे बाजे के साथ शौभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमे पैदल ही नाचतै गाते जय श्रीराम के उदघोष के साथ यात्रा निकाली जाएगी। जो गणेश मंदिर मे पूर्ण होगी। वही सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के अनुसार सभी व्यापारी को अयोध्या में राम मंदिर स्थापना के दिन सोमवार को बाजार 2:00 बजे तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
प्रशांत सोनी ने बताया कि गणेश मंदिर में 22 जनवरी के अयोध्या कार्यक्रम राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस पवित्र त्योहार में माताएं बहनें व सभी लोगो को पहुंचने का आह्वान किया गया है।
बिश्नोई धर्मशाला प्रधान प्रशांत बिश्नोई ने बताया कि सुबह 11 बजे धर्मशाला प्रांगण में ऑनलाइन के माध्यम से अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जिसने ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को पहुँचने की अपील की गई है। इस कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल भी पहुंचेंगे।