पंचायत समिति में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति में शनिवार को रंगोली के माध्यम से मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
विकास अधिकारी सन्त कुमार मीणा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के बाद सभी को मतदान करने की अपील की जा रही है। वही शनिवार को पंचायत समिति में रंगोली बनाकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर पंचायत समिति में आने वाले लोगो को मतदान अवश्य करने की अपील की गई। इस मौके पर नोपाराम, गणेश कुमार, प्रीति यादव, रामपाल, जगदीश बोड़ा, संजय आहूजा, दुष्यंत, किशन लाल किरोड़ीवाल, जगसीर सिंह, बलवीर सिंह व लक्ष्मी आदि स्टाफ़ उपस्थित रहे।