











मन्नत पूरी नहीं हुई तो युवक ने भैरूजी की प्रतिमा पर फेंके पत्थर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि युवक ने मन्नत पूरी न होने से आहत होकर आवेश में आकर प्रतिमा पर पत्थर फेंके थे।
थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि निर्मल कुमार जैन ने बुधवार को रिपोर्ट दी थी कि देहलीगेट से शास्त्री सर्कल मार्ग पर स्थित भैरूजी की प्रतिमा को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर गुरुवार को आरोपी दीपक गवारिया (निवासी पायड़ा बेकनी पुलिया) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आई कहानी:-
पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह और उसके पिता बेघर और फक्कड़ जीवन जी रहे हैं। दोनों चाय के कप धोने का काम करते हैं और रोज़ 20–50 रुपये की कमाई से इंदिरा रसोई में खाना खाते हैं तथा खुले आसमान के नीचे सोते हैं।
दीपक ने कहा कि उसने कई बार भैरूजी के मंदिर में जाकर मन्नत मांगी थी कि उसकी जिंदगी सुधर जाए, लेकिन हालात जस के तस रहे। इससे वह निराश और गुस्से में आ गया। मंगलवार रात, आवेश में आकर उसने प्रतिमा पर 2-3 पत्थर फेंक दिए और फिर जाकर सो गया। अगली सुबह लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला:-
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी का मानसिक और सामाजिक मूल्यांकन करवाया जा रहा है, ताकि उसके व्यवहारिक कारणों को समझा जा सके। पुलिस ने कहा कि यह मामला संवेदनशीलता के साथ हैंडल किया जा रहा है।

