खाजूवाला, 114 वी वाहिनी सीमा सीमा सुरक्षा बल गाजीवाला में शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 114 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में गाडिय़ों तथा शस्त्रों के तिलक लगाकर पूजन अर्चना कर विश्वकर्मा पूजा पर्व को धूमधाम से मनाया गया तथा प्रसाद का वितरण किया गया।
114 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर ने कहा कि विश्वकर्मा को ब्रह्मा के सातवें पुत्र के रूप में भी माना जाता है। कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ही ऐसे देवता हैं जो हर काल में सृजन के देवता रहे हैं व सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, जिनसे जीवन संचालित होता है वह सब भगवान विश्कर्मा की देन है। डिप्टी कमांडेंट भानू प्रताप भाकर ने कहा कि इनकी श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन सभी कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा ने कहा कि मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही व्यापार में तरक्की और उन्नति प्राप्त होती है। विश्वकर्मा जयंती के अवसर द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर, द्वितीय कमान अधिकारी अरुण ध्यानी, डिप्टी कमांडेंट भानु प्रताप भाकर, डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, डिप्टी कमांडेंट प्रशान्त चौहान, खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखवात तथा अधीनस्थ अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
114 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने मनाया विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम
