rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में रविवार को वेदमाता गायत्री मदिर मे दुध विक्रेताओं की बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता ओम गिला ने की इस मौके पर कहां कि आज के समय मे युनियन की सख्त जरूरत हो रही है जिससे दुध विक्रेताओं के हितो की रक्षा की जा सके। फिर सर्वसम्मति से खाजूवाला दुध युनियन का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष भरतसिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष दिलावर खां, सचिव पवन गुरावा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल कुम्हार, संरक्षक फुसाराम गुरावा, महामंत्री अमीन खां, बजरंग बैद, माहावीर बिश्नोई, गोपीसिंह, दिनेश श्योराण, भूपराज जलधरा को बनाया गया। मिटिंग मे राजेन्द गेदर, मुकेश सारण, महावीर यादव, मोहनलाल मधाणिया, कालूराम राजपूत, पीरबख्श, सतनाम सिंह, श्यामलाल तावणिया, मनशुफ खां, अनवर अली शेख, ओमप्रकाश कुम्हार, चेतराम स्वामी, मोनू निवाद व भूपराम दहिया आदि उपस्थित रहे।