बुआई निष्फल के तहत किसानों को तुरंत बीमा क्लेम मिले, खाजूवाला क्षेत्र के अनेक चको में फसले हुई खराब

बुआई निष्फल के तहत किसानों को तुरंत बीमा क्लेम मिले, खाजूवाला क्षेत्र के अनेक चको में फसले हुई खराब

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ द्वारा उपखण्ड अधिकारी को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शिवदत्त सीगड़ ने बताया कि उपखंड खाजूवाला में शुक्रवार को हुई बरसात के कारण खरीफ फसल नरमा, मूंग, ग्वार, मूंगफली, तिल, मोठ, बाजरी आदि सभी फसले पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। ग्राम पंचायत माधोडिग्गी, कुंडल, पांच केवाईडी, 17 केवाईडी, तीन पावली, 34 केवाईडी, गुल्लूवाली 2 केडब्ल्यूएम, 20बीडी, 22 केवाईडी, 8केवाईडी, 14 बीडी आदि ग्राम पंचायतो में अत्यधिक नुकसान हुआ है। उपखंड क्षैत्र में कच्चे पक्के मकान व शौचालय नष्ट हो गए हैं। इसलिए विशेष गिरदावरी व सर्वे करवाकर किसानों को आदान अनुदान व मुआवजा दिया जाए। जिन किसानों के मकान गिर गए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिया जाए। खाजूवाला उपखंड में सर्वाधिक डिग्गियों में गंदा पानी भर गया है व कुछ डिग्गियां अधिक पानी भरने से जमीन में बैठ गई है। जिसकी सफाई करवाकर ठीक करवाया जाए।
ग्राम पंचायत 40 केवाईडी, 1 एलएम 4 बिजीएम में विद्युत पोल गिर चुके हैं। जिनको सही करवाया जाए। विद्युत विभाग द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में 10 से 15 दिन तक चक्कर कटवाते हैं जो और पैसे देने पर तुरंत दे दिए जाते हैं। इसलिए ट्रांसफर रिजर्व रखे जाएं। फसल बीमा में बुवाई निष्फल का प्रावधान है जिसको खाजूवाला तहसील में लागू कर किसानों को तुरंत क्लेम देते हुए राहत दी जाए। चक 4 बिजीएम भागू में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पानी भरा हुआ है। उसे निकालकर मिट्टी भरवाई जावे। फसल बीमा में पॉलिसी तुरंत अप्रूव की जावे। इस दौरान भारतीय किसान संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा, देवीलाल, सम्भू सिंह, जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष महावीर गोदारा, बजरंग पूरी, रामसिंह राजपुरोहित, बेगाराज नेहरा, खेमाराम, प्यारेलाल, सीताराम, ओमप्रकाश नाई, रणजीत करीर, श्रवण कुमार, मदन लाल नायक, नरसी राम, नत्थू सिंह, हजारी राम आदि उपस्थित रहे।