विशेष गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

rkhabar
rkhabar

विशेष गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

खाजूवाला, शुक्रवार को हुई मूसलाधार बरसात से हुए नुकसान को लेकर जिला कलक्टर बीकानेर को भारतीय जानता पार्टी द्वारा ज्ञापन दिया गया। मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम गोदारा ने बताया कि बीकानेर के उपखण्ड खाजूवाला में अतिवृष्टि के कारण खेतों में फसलें नष्ट हो चुकी हैं। जिसकी विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। मुसलाधर बरसात से अनेकों मकान गिर गए हैं। जिन लोगों के मकान गिर चुके हैं उन गिरे हुए मकानों का मुआवजा दिया जाए जिससे लोग अपना आशियाना पुन बना सके। मण्डल महामंत्री कुन्दन सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को करीब 02:00 बजे से सुबह 08:00 बजे तक लगातार भारी वर्षा हुई जो लगभग 212 MM रिकॉर्ड दर्ज की गई। जो कि राजस्थान में नही बल्कि पूरे भारतवर्ष का भी अतिवृष्टि सर्वोच्च रिकॉर्ड है। जिससे खरीफ 2024 की सारी फसले पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है। जिसकी विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश प्रदान कर फसल बीमा का क्लैम व मुआवजा दिलवाने की मांग ज्ञापन देकर की गई। भारी वर्षा के कारण खाजूवाला उपखण्ड में काफी कच्चे एवं पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गये जिनका भी मुआवजा दिलवाने की मांग की गई। इस दौरान खाजूवाला सरपंच एसोसिएसन अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, राजेन्द्र बैनीवाल आदि उपस्थित रहे।