बीकानेर में इस जगह महिला के गले से झपटी सोने की चेन

बीकानेर में इस जगह महिला के गले से झपटी सोने की चेन

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार चेन चुरा कर ले गये। जिसका मामला थाना में उनके पति आशीष बिस्सा ने दर्ज करवाते हुए बताया है कि उनकी पत्नी अपने पीहर से स्कूटी पर सवार होकर मनावतों की गली ससुराल आ रही थी कि पुष्करणा स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने मीनाक्षी के गले से सोने की चैन झपट ली और फरार हो गये। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक राकेश गोदारा को सौंपी है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ज्ञात रहे कि पिछले दो दिनों में शहरी क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की यह दूसरी घटना है। एक नवम्बर रात को भी नत्थूसर गेट के बाहर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक महिला के गले से चैन खींच ली और रफुचक्कर हो गये थे। हालांकि हो हल्ला होने पर कुछ दूरी पर एक युवक को तो स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था। लेकिन दूसरा भाग गया था।