सम्भागीय आयुक्त के आदेशों के बाद व्यापारियों में खलबली का माहौल, उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन


खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में सम्भागीय आयुक्त द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश के बार अब व्यापारियों व खोखा धारियों के मन में खलबली का माहौल है। जिसको लेकर लोगों विरोध स्वरूप हनुमान मंदिर में बैठक रखी। जिसके बाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर खोखा पट्टी और दुकानों को अतिक्रमण मानकर ना तोडफ़ोड़ नहीं करने की मांग की है।


व्यापारियों ने बताया कि दो दिन पूर्व खाजूवाला मुख्य बाजार व खोखा पट्टी व पट्टेसुदा दुकानों को चिह्नित कर हटाने के का काम किया गया है। जबकि मण्डी में सभी खोखो धारकों के अन्यत्र जगह देने के लिए 2700 रुपए प्रति खोखा राशि मण्डी विकास समिति में लगभग 30 वर्ष पूर्व जमा करवाई गई है। जिन दुकानों को अतिक्रमण मानकर तोडऩे के लिए लाल निशान लगाए गए है। उन सभी दुकानों के ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे जारी किए गए है। जिससे इन व्यापारियों के परिवार का भरणपोषण का काम होता है। वहीं लोगों द्वारा कहा गया कि बाजार में तोडफ़ोड़ ना करके आपसी सहमति से चौकियां हटवाकर सडक़ों को बड़ा किया जा सकता है। लोगों ने ज्ञापन में मांग की है कि खोखो व दुकानों को हटाया ना जाए। इस मौके पर दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।