आशा सहयोगिनी संघ ने खाजूवाला में धरना प्रदर्शन कर की कार्य बहिष्कार की घोषणा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खाजूवाला, आशा सहयोगिनी संघ के धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार की घोषणा का समर्थन करने के लिए खाजूवाला में आशा सहयोगिनी संघ ने उपखंड कार्यालय पर प्रर्दशन किया। आशा सहयोगिनी संघ की अध्यक्ष नीलम खत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम खाजूवाला एसडीएम प्रभजोत सिंह को ज्ञापन देकर अपने उचित मांगे पर का निस्तारण करने की मांग की गई। आशा सहयोगिनी रज्जो बाई, रजनी, सुनीता, सुमन व जैतून ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिनी तीनों मिलकर काम करते हैं लेकिन सरकार ने केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को ही सरकारी कर्मचारी की श्रेणी में माना है उन्होंने मांग रखी है कि केंद्र व राज्य सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है उन योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए जन समुदाय व सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण व आवश्यक कड़ी का काम कर रही है लेकिन फिर भी आशाओ की अपनी वाजिब मांगों को अनदेखा करते हुए सरकार भी आशाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जो अब असहनीय है। दूसरी तरफ आशा सहयोगिनी को नियमित करने, मानदेय की जगह वेतन देने, स्थाई करने की भी मांग की हैं। वहीं आशा सहयोगिनी ने अपनी मांगे नहीं मानने तक कार्य बहिष्कार रखने की बात कही हैं। इस दौरान खाजूवाला क्षेत्र की आशा सहयोगिनी प्रर्दशन व ज्ञापन सौंपने में मौजूद रही।