खाजूवाला, आदर्श विद्या मन्दिर खाजूवाला में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम सवंत 2079 के प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में विद्या मंदिर के बालकों ने खाजूवाला के मुख्य मार्गो से भव्य सुसज्जजीत पथ संचलन निकला। खाजूवाला के व्यापारियों के द्वारा वंदे मातरम् नव वर्ष मंगल मय हो का उदघोष कर बालकों का हौंसला बढ़ाया। जगह- जगह पर फूलों की वर्षा करके इस पथ संचलन का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक योगेश कुमार द्वारा बालकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा हिन्दू धर्म में इस के महत्त्व को बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल राजपुरोहित ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे खाजूवाला के गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर फूलदास स्वामी, ओमप्रकाश राजपुरोहित, पवन कुमार पंचारिया आदी उपस्थित रहे।
विक्रम संवत प्रारंभ होने पर आदर्श विद्या मंदिर के बालकों ने तिलक लगाकर निकाला पथ संचलन
