खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को देकर खाजूवाला क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की है।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना का वरीयता क्रम 4 में से 2 समूहों में चलाया जावे व 6 माह का वरीयता क्रम बनाया जावे। इंदिरा गांधी नहर परियोजना को वर्तमान में 3 में से 1 समूह में चलाया जा रहा है तथा एक-एक माह का वरीयता क्रम बनाया जाता है। यह वरीयता क्रम किसान हित में नहीं है। पोंग डैम में भराव क्षमता 1338 फुट के आसपास है। खरीफ फसल को पानी की अति आवश्यकता है। क्योंकि वर्तमान गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है। किसान हित में ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से 4 में से 2 समूह व एक साथ 6 माह का वरीयता क्रम बनाने की मांग की है।

खाजूवाला कृषि मंडी सचिव कार्यालय के पास सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने, 23 मई को मंडी में जो खोखे हटाए गए थे उन्हें आपदा मंत्री व संभागीय आयुक्त के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि पुनः आजीविका के लिए दुकान आवंटित करेंगे। लेकिन आज तक दुकानें आवंटित नहीं की उन्हें दुकानें आवंटित की जाए। मंडी में अतिक्रमण अभियान से जो कब्जे से सड़कों पर मलबा में नालियां अवरुद्ध हो रही है। उन्हें सही किया जाए। खाजूवाला उपखंड में रवि 2023 में अत्यधिक पाला पढ़ने से फसल खराब हो गई। स्थानीय प्रशासन ने 50% नुकसान माना लेकिन मुआवजा नही मिला। किसानों को आपदा राहत कोष से मुआवजा बीमा क्लेम दिलवाया जाए। इस मौके पर दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।